सिंगरौली की कंपनियों में अगर आप तलाश कर रहे हैं नौकरी, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी

  1. युवा संगम के तहत रोजगार मेला 15 अप्रैल को आईटीआई कालेज पचौर बैढ़न में

सिंगरौली : जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती सीमा बर्मा ने बताया कि जिले के बेरोजगार युवक,युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से म.प्र. शासन के निर्देशानुसार “युवा संगम रोजगार स्व-रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का जिला प्रशासन, रोजगार कार्यालय, सूक्ष्म एवं लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग एव आई.टी.आई. सिंगरौली के द्वारा संयुक्त रूप से 15 अप्रैल को सुबह 11.00 बजे से आई. टी. आई,कालेज पचौर, बैढन, सिंगरौली में आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि युवक,युवतिया मेले में भाग लेने वाली कम्पनियो रिलायंस पावर सासन लि., प्रतिभा सिंटेक्स प्र.लि.पीथमपुर,हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लि. बरगवां, यशश्वी ग्रुप,रिलायंस कोल माइंस लि. अमलोरी, आर्या वेंचर प्रा.लि. त्रिमुला इंडस्ट्रीज प्रा. लि. सिंगरौली सहित अन्य कम्पनियो में अपने योग्यता अनुसार आवेदन कर रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में 5वीं से 12वीं, आई.टी.आई., डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक, बी. टेक, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थी संबंधित कम्पनियों में आवेदन कर सकते है।

  1. अभ्यर्थी बायोडाटा 2 प्रति शैक्षणिक योग्यता प्राप्त प्रमाण पत्र व फोटोकॉपी 3 प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो, 2 प्रति आधार कार्ड एवं रोजगार पंजीयन के साथ अपना आवेदन कर सकते है।

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें