- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वी. रामसुब्रमण्यम(V. Ramasubramaniam) को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
नई दिल्ली, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वी. रामसुब्रमण्यम को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही राष्ट्रपति ने प्रियंक कानूनगो और डॉ. न्यायमूर्ति बिद्युत रंजन सारंगी (सेवानिवृत्त) को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का सदस्य नियुक्त किया है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिखा कि “भारत के माननीय राष्ट्रपति ने न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यम (सेवानिवृत्त) को अध्यक्ष, और प्रियंक कानूनगो और डॉ. न्यायमूर्ति बिद्युत रंजन सारंगी (सेवानिवृत्त) को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।
