सिंगरौली पुलिस का दिखा मानवी चेहरा, हादसे में घायल युवक को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

सिंगरौली: सिंगरौली पुलिस की मानवता को दर्शाता हुआ एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया यानी इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो है सरई थाना क्षेत्र का है .. जिसमें पुलिस एक घायल व्यक्ति का मदद करते हुए दिख रही है. जिसमें पुलिस कार से एक घायल व्यक्ति को अस्पताल लेकर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है.

हालांकि उनके नेक काम को लेकर अब उनकी सिंगरौली जिले में लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. जाहिर है पुलिस के इस मानवीय काम से पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा.

दरअसल, पूरा मामला सिंगरौली जिले के थाना सरई क्षेत्र का है. दरअसल डायल 100 को सूचना मिली कि सारई में कन्हैयादाह गाँव में बाईक से गिरकर एक युवक घायल हो गया . जिसे पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल सरई थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-100 स्टाफ सउनि पवन सिंह एवं पायलेट रामभुवन यादव ने मौके पर पहुँचकर बताया कि बाईक से गिरकर एक युवक घायल हो गया था.

डायल 100 जवानों ने घायल 25 वर्षीय युवक को एफ आर व्ही वाहन से ले जाकर सरई अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ घायल युवक का उपचार किया जा रहा है.

Intelligent Guru
Author: Intelligent Guru

इंटेलिजेंट डिजिटल न्यूज़ चैनल और सूचना प्रसारण मंत्रालय RNI रजिस्टर्ड है। हम आपको देश और दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों को सबसे पहले अपडेट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम सिर्फ सच और विश्वसनीय खबरें प्रसारित करते हैं।

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें