जल संरक्षण के लिए बीएसडब्ल्यू तथा एमएसडब्ल्यू के छात्रों ने निकली जागरूकता रैली

  • जल संरक्षण के लिए बीएसडब्ल्यू तथा एमएसडब्ल्यू के छात्रों ने निकली जागरूकता रैली 

सिंगरौली: 15 अप्रैल2025: जलगंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम अंतर्गत मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र बीएसडब्ल्यू तथा एमएसडब्ल्यू विकासखंड बैढ़न के द्वारा डिग्री कालेज से जागरूकता रैली निकाल कर जल संरक्षण के लिए लोगो को जागरूक किया गया।

साथ ही जल बचाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई । छात्रों ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी की जल स्रोतों संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए। छात्रों को बोरी बंधान श्रमदान तथा साफ सफाई , दीवार लेखन का कार्य हो उसमें सम्मिलित होना सुनिश्चित करने के लिए जिला समन्वयक  राज विश्वकर्मा और जन अभियान परिषद द्वारा समझाइश दी गई इस कार्यक्रम में नवांकुर संस्था नर्मदा सेवा समिति के कार्यक्रम समन्वयक रमेश कुमार गुर्जर तथा परामर्शदाता अभिषेक कुमार उपाध्याय ,आसिन कुमार शाह धर्मेंद्र कुमार सिंह ,अस्मिता गुप्ता एवं सीमा भारती तथा छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे।

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें