- भारत का हज कोटा बढ़ा, अब 1.75 लाख लोग कर सकेंगे हज
- भारत से हज यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों का कोटा बढ़ाकर इस साल एक लाख 75 हजार कर दिया गया है। 2014 में यह संख्या एक लाख 36 हजार थी।
अप्रैल 15, नई दिल्ली: भारत से हज यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों का कोटा बढ़ाकर इस साल एक लाख 75 हजार कर दिया गया है। 2014 में यह संख्या एक लाख 36 हजार थी।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत की हज समिति मुख्य कोटा के तहत 1 लाख 22 से ज्यादा तीर्थयात्रियों की यात्रा का प्रबंध कर रहा है। मंत्रालय ने बताया है कि सउदी अरब के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उड़ान, परिवहन, मीना शिविर, रहने की व्यवस्था और अन्य सेवाओं सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
वही बाकी कोटे में आने वाले तीर्थयात्रियों की यात्रा के प्रबंध का जिम्मा निजी टूर ऑपरेटरों को दिया गया है।
