- जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सीएम राईज विद्यालय चितरंगी में चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- नीमजी नाला लंघाढोल में सीईओ जिप ने श्रमदान कर बोरी बंधान का कार्य कराया प्रारंभ
सिंगरौली 17 अप्रैल 2025/ जल गंगा संवर्धन अभियान जल है तो कल की भवना का चरितार्थ करने का अभियान है प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वरा जन भागीदारी के माध्यम से जल संरक्षण का बड़ावा देने के लिए 30 मार्च से 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान जल संरचनाओं की साफ सफाई कराये जाने के साथ ही उकना जीर्णोद्धार, नवीन जल संरचनाओं का निर्माण जिलें में कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के मार्गशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपापलन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश के नेतृत्व में निरंतर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज विकास खंड चितरंगी मुख्याल की सीएम राइज विद्यालय चितरंगी में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन नवांकुर संस्था रामचंद्र सेवा समिति द्वारा किया गया ।
जिसमे कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं ने 9 ग्रुपो में प्रतिभागी रहे। विद्यालय के छात्रो ने आकर्षक चित्रकारी कर आम लोगो का संरक्षण का संदेश दिया।
वही अभियान अंतर्गत सेक्टर लंघाढोल एवं सेक्टर भाल्याटोला की समस्त ग्राम पंचायतो में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग के संबंध में प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञ अरुण इंजीनियर अरुण नामदेव द्वारा ग्रामीणो को विस्तार से अवगत कराया गया। साथ लंघाढोल पंचायत प्रांगण में स्थित पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, पी डीएस भवन एवं प्राथमिक शाला की रूफ पर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग किए जाने के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश के द्वारा निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश एवं तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया।
सीईओ श्री नागेश के द्वारा आदिवासी बालिका छात्रावास में भी रूफ वाटर हार्वेस्टिंग कराई जाने के संबंध में स्थल निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए। वही ग्राम पंचायत लंघाढोल एवं रूहला की सीमा पर स्थित निमजी नाला पर श्रृंखला बद्ध बोरी बंधान कराए जाने के संबंध में स्थल निरीक्षण कर निर्देशित किया गया। साथ ही नीमजी नाला लंघाढोल पर स्वयं श्रमदान कर बोरी बंधान का कार्य प्रारंभ कराया गया।
