राजस्थान: जालौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र को लेकर आज हुई मतगणना अब समाप्त हो गई है. जालौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के लुंबाराम चौधरी विजय घोषित हुए हैं .
भाजपा के लुंबाराम चौधरी को 796783 वोट मिले वही कांग्रेस के वैभव गहलोत को 595240 वोट प्राप्त हुए. इस तरह भाजपा के लुंबाराम चौधरी 201543 वोट से हुए विजय हुए.

Author: Intelligent Guru
इंटेलिजेंट डिजिटल न्यूज़ चैनल और सूचना प्रसारण मंत्रालय RNI रजिस्टर्ड है। हम आपको देश और दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों को सबसे पहले अपडेट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम सिर्फ सच और विश्वसनीय खबरें प्रसारित करते हैं।