एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेकर लौटे गोरखा राम , बाड़मेर में हुआ स्वागत एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करके बाड़मेर लौटने पर गोरखा राम का जोरदार स्वागत किया गया l अल्ट्रा मैराथन वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन बैंगलौर में हुआ l इसमें 40 देशो की टीमें शामिल हुई थी l अंतर्राष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन वर्ल्ड चैंपियनशिप 100 किलोमीटर में बायतु के सेवनियाला निवासी गोरखाराम बेनीवाल (गौरव सैनिक) ने भारत का प्रतिनिधित्व किया । गौरतलब है कि गोरखा राम इससे पहले भारतीय वायुसेना में रहते हुए चार बार मैराथन में चैंपियन रहे है। वहीं कारगिल स कोहिमा तक 4500 किमी. की दौड़ 45 दिन में पूरी कर देश के शहीदों को श्रद्धाजलि दी। इसी तरह 2023 में ओपन एशिया ओसियाना प्रतियोगिता में 100 किमी में रजत पदक हासिल किया था । साथ ही 31 जनवरी 2024 को सेवानिवृत होने के बाद वे वर्तमान में अपने गाँव के खिलाडियों को विभिन्न खेलों में ट्रेनिंग दे रहे है।
