मध्य प्रदेश में आज भी कई ऐसी परंपराओं का निर्वहन होता है जो शादी विवाह में आज भी कराई जाती है. आज भी 500 साल पुरानी परंपरा का समाज निर्वहन करता है। .
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में गुजर साली सकल पंच समाज में परंपरा का निर्वहन किया जाता हैं यह परंपरा आज भी जीवित है. समाज की यह 500 साल पुरानी परंपरा है. जहां पर शादी के दूसरे दिन ससुराल में दूल्हे की ससुराल के लोग धुनाई करते हैं. इस रस्म का निर्वहन करने में सबसे आगे महिलाएं होती है. महिलाएं साड़ी की गांठ बना कर दूल्हे की धुनाई करती है. यह पूरी रस्म समाज के लोगों के सामने होती है. दूल्हा और दुल्हन के पक्ष के लोग कोई भी इस रस्म में होने वाली धुनाई को लेकर बुरा नहीं मानते हैं.द्ल्हे गोकुल मार्चे से बात की तो उन्होंने कहा कि यह हमारे समाज की करीब 500 साल पुरानी परंपरा है. शादी के दूसरे दिन ससुराल में दूल्हे की धुनाई करते हैं. आज मेरी भी ससुराल में धुनाई हुई जो परंपरा थी उसका निर्वहन किया गया. सभी समाज के लोग भी एकत्रित हुए और उनके सामने यह रस्म अदा की गई. समाज के वरिष्ठों का कहना है कि यह इसलिए किया जाता है कि जो साड़ी हल्दी में दुल्हन पहनती है उसकी एक लंबी गांठ बनाते हैं और वह इसलिए दूल्हे को मारते हैं ताकि उसी दिन सभी विवाद दूर हो जाए और सभी एक दूसरे के साथ प्रेम भाव बना कर रखें. महिलाएं यहां पर दूल्हे को पीठ पर मारती है. सभी महिलाएं यह गांठ दूल्हे को पीठ पर पांच-पांच बार मारती है.
