सिंगरौली में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की गुहार: विधायक रामनिवास शाह को सौंपा ज्ञापन, 

  • सिंगरौली में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की गुहार: विधायक रामनिवास शाह को सौंपा ज्ञापन,

सिंगरौली:  मध्य प्रदेश: सिंगरौली जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी हक की लड़ाई को और तेज करने के मूड में हैं। बुधवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नए अध्यक्ष रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारी सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह के कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने विधायक को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें अपनी कई अहम मांगें रखीं। इस मौके पर संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने एकजुटता के साथ अपनी आवाज बुलंद की।

 

कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग है कि स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े पदों पर संविलियन के जरिए उन्हें स्थायी नौकरी दी जाए। उनकी शिकायत है कि पहले मिलने वाली सुविधाएं, जैसे अर्जित अवकाश और मेडिकल अवकाश, अब अलग कर दी गई हैं। अनुबंध प्रथा को खत्म करने की बात तो होती है, लेकिन यह पूरी तरह लागू नहीं हुई। अप्रेजल जैसी पुरानी समस्याएं भी उनकी परेशानी बढ़ा रही हैं। कर्मचारियों ने बताया कि रिटायरमेंट की उम्र 65 से घटाकर 62 साल कर दी गई, जो उनके लिए बड़ा झटका है। साथ ही, एनपीएस, ग्रेच्युटी, स्वास्थ्य बीमा और डीए जैसी सुविधाओं से उन्हें वंचित रखा गया है। वेतन में गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए शासन ने जो कदम उठाए, वो भी गलत तरीके से लागू हुए। इसके अलावा, निष्कासित सपोर्ट स्टाफ और मलेरिया एमपीडब्ल्यू की एनएचएम में वापसी की मांग भी जोर पकड़ रही है।

विधायक रामनिवास शाह ने कर्मचारियों की बात गौर से सुनी और उनकी मांगों को गंभीरता से लेने का वादा किया। उन्होंने कहा, “आप लोग गरीब और जरूरतमंद मरीजों की सेवा करते हैं। मैं आपकी मांगों को प्रदेश सरकार के सामने मजबूती से रखूंगा और उन्हें पूरा कराने की पूरी कोशिश करूंगा।” विधायक के इस आश्वासन ने कर्मचारियों में नई उम्मीद जगाई है।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी समाज के उस तबके की सेवा करते हैं, जो जिला अस्पतालों पर निर्भर है। उनकी मांगें जायज हैं, और अब सबकी निगाहें सरकार के अगले कदम पर टिकी हैं। इंटेलिजेंट गुरु इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और पाठकों को हर अपडेट देता रहेगा।

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें