- नगर निगम आयुक्त ने की सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा
सिंगरौली16 अप्रैल 2025/ नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा ने सभी विभाग प्रमुखों के साथ निगम सभागार में बैठक आयोजित कर सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो, अधूरे प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य,नल जल योजना सहित नगरीय क्षेत्र के साफ सफाई व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। निगमायुक्त ने सी एम हेल्पलाइन की एक एक लंबित शिकायत की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण के लिए शिकायतकर्ता से संपर्क करते हुए समस्याओं का समाधान कराने एवं फोर्स क्लोज कराने वाली शिकायतों का स्पष्ट प्रतिवेदन दर्ज कराये जाने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख क्षेत्र में जाकर संबंधित शिकायत का निराकरण करायें। सहायक यंत्री उपयंत्री एवं वार्ड प्रभारी सामंजस्य बनाकर एल-1 पर शिकायत आते ही उसके निराकरण करने की कार्रवाई करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करते हुए गंभीरता से कार्य किया जाए।
नगर निगम आयुक्त ने नगरीय क्षेत्र में बीएलसी घटक के तहत निर्माणधीन प्रधानमंत्री आवासो की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा आवास निर्माण की राशि प्राप्त करने के बावजूद भी अभी तक अपने आवासो का निर्माण कार्य पूर्ण नही कराया गया है
उनको सख्त हिदायत देते हुयें आवासो का निर्माण कार्य पूर्ण कराये संबंधित क्षेत्र के सहायक यंत्री, उपयंत्री सहित वार्ड प्रभारी अपने अपने वार्डो के ऐसे हितग्राही जो आवास निर्माण में देरी कर रहे है उनसे समन्वय स्थापित कर आवासो को निर्माण समय पर पूर्ण कराये।
निगमायुक्त ने नगरीय क्षेत्र के साफ सफाई व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि निगम के सभी वार्डो कालोनियों में नियमिति साफ सफाई कराई जायें साथ ही यह सुनिश्चित करे कि कचरा संग्रहण वाहन समय पर वार्डो में पहुचकर कचरे का उठाव करायें इसकी निरतंर मानीटरिंग भी किया जाये। उन्होंने कहा कि वार्ड में निवास करने वाले नागरिको से भी जानकारी ले कि कचरा संग्रहण वाहन समय पर वार्डो में पहुच रहे है
कि नही अगर वाहन समय पर वार्ड में नही पहुचते तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित किया जायें। उन्होने नगरीय क्षेत्र के सर्वजनिक स्थलो की नियमित साफ सफाई कराने के साथ ही नालियों की साफ सफाई कराने एवं उनमें कीटनशक दवाओं का छिड़काव कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगरीय क्षेत्र के पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्र में कही भी पेयजल की समस्या न हो इस पर विशेष निगरानी रखी जाये। जिन वार्डो में पेयजल की समस्या हो रही वहा पर टैकर के माध्यम से पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित कराई जायें।
बैठक के दौरान नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर आर. पी बैस, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, एस.एन द्विवेदी, प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री विपिन तिवारी, हेनरी ठाकुर, लेखा विभाग के सीएल पनिका, कृष्णा पटेल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
