नरसिंहपुर- जिला शिक्षा अधिकारी ने किया विभिन्न शासकीय स्कूलों का निरीक्षण

नरसिंहपुर….. कलेक्टर शीतला पटले के निर्देशन में प्रत्येक विकासखंड स्तर पर जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन कर हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों की सतत मॉनीटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अनिल व्यौहार ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमना, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुराछ, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समनापुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया, शासकीय हाई स्कूल इमलिया का आकस्मिक निरीक्षण किया।

 प्राचार्यों एवं स्टॉफ की उपस्थिति में छात्र- छात्राओं की नियमित उपस्थिति, शाला एवं कक्षा का संचालन निर्धारित समय सारणी के अनुसार करने, छात्र- छात्राओं के अर्धवार्षिक मूल्यांकन के ग्रेड के अनुसार शैक्षणिक स्तर में वृद्धि करने, कक्षा 10 वीं व 12 वीं में प्रत्येक विषय के लिए पालक को स वार्डन नियुक्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षक समय पर शाला में उपस्थित होकर कक्षा शिक्षण कराने और जो छात्र कमजोर हैं उनको कार्ययोजना के अनुसार शिक्षण कार्य कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बोर्ड पैटर्न पर प्रश्न पत्र तैयार कर निर्धारित समय में हल करवाने का अभ्यास करवायें, जिससे टाइम मैनेजमेंट के अनुसार उनकी लेखन क्षमता में वृद्धि के साथ वार्षिक मूल्यांकन के दौरान विद्यार्थियों का आत्मविश्वास के साथ बिना हड़बडाहट के लिख सकें।

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें