नर्मदापुरम के हिल स्टेशन पचमढ़ी में गुरूवार से सात दिनों तक चलने वाला पचमढ़ी महोत्सव की शुरुआत कार्निवल से हुई, पचमढ़ी महोत्सव के दौरान कई प्रकार के आयोजन होंगे. जिसमे साहसिक गतिविधियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अदभुत समावेश देखने को मिलगा, वर्ष के अंत में और नए वर्ष के प्रारंभ में पचमढ़ी आने वाले पर्यटकों के लिए ‘जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद एवं जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह का ध्यान रखते हुए महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है,
7 दिनों तक चलने वाले महोत्सव में पर्यटक स्टार गेजिंग, बर्ड वॉचिंग पोलो गार्डन ट्रेल, नेचर वॉक, ट्रेकिंग, पचमढ़ी ऑन साइक्लिंग, वटरफ्लाई पार्क एक्टिविटी, टेम्पल वॉक, हैरिटेज वॉक, बोन फायर नाइट केम्पिंग, नाईट ट्रेकिंग, रॉक आर्ट पेंटिंग वॉक, फूड फेस्टिवल, आर्मी बेंड प्रस्तुति, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति, अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी, पचमढ़ी रन, बॉलीवुड सिंगर इशिता विश्वकर्मा के गीतों की प्रस्तुति, जुम्बा एवं एक शाम संगीत के नाम का आयोजन होगा।
पचमढ़ी महोत्सव के शुभारंभ में मुख्य रूप से शामिल हुए अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया आर वेंकटरमणी ने हरी झंडी दिखाई और आयोजन की शुरुआत की। अटॉर्नी ऑफ जनरल ने बात करते हुए कहा कि ऊंची पहाड़ी पर बसे पचमढ़ी में आकर काफी अच्छा लगा, कार्निवाल के सारे कल्चर का संगम देख कर अच्छा लगा, मन में ऐसे लग रहा है यहां बार बार आते रहे ।

Author: Intelligent Guru
इंटेलिजेंट डिजिटल न्यूज़ चैनल और सूचना प्रसारण मंत्रालय RNI रजिस्टर्ड है। हम आपको देश और दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों को सबसे पहले अपडेट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम सिर्फ सच और विश्वसनीय खबरें प्रसारित करते हैं।