सिंगरौली में रामजीलाल सुमन का करणी सेना सहित ब्राह्मण संगठन व सर्व समाज ने एकजुट होकर र किया पुतला दहन

  • सिंगरौली में रामजीलाल सुमन का करणी सेना सहित ब्राह्मण संगठन व सर्व समाज ने एकजुट होकर र किया पुतला दहन

सिंगरौली:  जिले में आज समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा के बारे में दिए गए विवादित बयान गद्दार को लेकर सिंगरौली करणी सेना विप्र सेना व सर्व समाज द्वारा आज रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया.

सर्व समाज के नेताओं ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व रामजीलाल सुमन के बारे में कहा कि ऐसे लोगों को इतिहास के बारे में नहीं जानकारी है ऐसे लोग हमारे महापुरुषों के बारे में उटपटांग बयांन देते हैं यदि ऐसे लोग अपने बयान पर माफी नहीं मांगे तो आगे भी इनके खिलाफ ऐसे ही धरना सहित,, करणी सेना के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जो निर्देश मिलेगा.

उस पर हम लोग आगे भी धरना प्रदर्शन सहित अन्य कार्यवाही करेंगे आज इस धरना प्रदर्शन में हजारों लोग शामिल हुए व सभी ने रामजीलाल सुमन और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान की निंदा की,

Intelligent Guru
Author: Intelligent Guru

इंटेलिजेंट डिजिटल न्यूज़ चैनल और सूचना प्रसारण मंत्रालय RNI रजिस्टर्ड है। हम आपको देश और दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों को सबसे पहले अपडेट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम सिर्फ सच और विश्वसनीय खबरें प्रसारित करते हैं।

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें