महाकुंभ में हुआ आदिवासी समाज के साधु संतो आगमन

प्रयागराज, महाकुंभ यू तो बहुत से प्रसिद्ध साधु संतो का आगमन हुआ है ,लेकिन उन सब से हटके एक अनोखा आदिवासी समाज है जो पिछले 5 दसको से प्रभु राम का नाम जप रहे ,इस आदिवासी समाज के लोग राम नाम अपने शरीर पर गुदवाते है,मस्तक पर मोर पंख सफेद वस्त्र धारण करते है,इन आदिवासियों को रामनामि आदिवासी के नाम से जाना जाता है ,खास बात ये है की अयोध्या राम लला प्राण प्रतिष्ठान में सरकार द्वारा रामनामी समुदाय को भी बुलाया गया था। आइये इस पर देखते हैं

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें