सिंगरौली: दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मियों ने नियमितिकरण की मांग को लेकर निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

  • सिंगरौली: दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मियों ने नियमितिकरण की मांग को लेकर निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

सिंगरौली: सिंगरौली नगर निगम में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर ट्रेड यूनियन के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने नगर निगम के मुख्य द्वार पर एकत्र होकर निगमायुक्त डी.के. शर्मा को ज्ञापन सौंपा, जिसमें नियमितिकरण सहित विभिन्न मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील की गई। इस दौरान सैकड़ों सफाई कर्मियों ने एकजुटता दिखाते हुए अपनी आवाज बुलंद की।

सफाई कर्मियों ने मांग की कि नगर निगम में कार्यरत 177 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थायी कर्मचारी के रूप में विनियमित किया जाए और 70 विनियमित कर्मचारियों को रिक्त चतुर्थ श्रेणी पदों पर नियमित किया जाए। इसके अलावा, 300 आवासीय भवनों का निर्माण, मस्टर रोल पर 100 सफाई कर्मियों की नियुक्ति, और नवजीवन बिहार व मोरवा जोन में एक-एक सामुदायिक भवन के निर्माण की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई। कर्मचारियों ने स्व. कलाबाई, जिनका 28 फरवरी 2022 को हृदयघात से निधन हो गया था, और स्व. अनूप बाल्मिकी, जिनकी 24 सितंबर 2024 को मृत्यु हुई, के आश्रितों को उपादान राशि, परिवार कल्याण निधि, और अस्थायी नौकरी प्रदान करने की मांग की। साथ ही, रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग भी शामिल थी।

निगमायुक्त डी.के. शर्मा ने कर्मचारियों को 10 दिनों के भीतर मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद कर्मचारी काम पर लौट गए। हालांकि, अखिल भारतीय सफाई मजदूर ट्रेड यूनियन के संभागीय अध्यक्ष अजीत भारती ने चेतावनी दी कि यदि 10 दिनों में मांगें पूरी नहीं हुईं, तो बैढ़न, मोरवा, और नवजीवन बिहार जोन के 300 से अधिक कर्मचारी फिर से हड़ताल पर जाएंगे।

इस अवसर पर यूनियन के जिलाध्यक्ष कमलेश भण्डारी, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष माया देवी, कार्यवाहक अध्यक्ष छोटू, उमेश, शौकत मलिक, कुन्ती देवी, सरस्वती देवी, धन कुमारी, निशा, रन्नो देवी, रेशु सहित सैकड़ों सफाई कर्मी उपस्थित रहे। नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने भी कर्मचारियों की मांगों को जायज ठहराते हुए प्रशासन से शीघ्र समाधान की अपील की। माया देवी ने कहा, “हमारी मांगें वर्षों से लंबित हैं। अब हमें सिर्फ आश्वासन नहीं, ठोस कार्रवाई चाहिए।”

यह प्रदर्शन सफाई कर्मियों की एकजुटता और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष की मिसाल है। अब नजरें निगम प्रशासन के अगले कदम पर टिकी हैं।

Intelligent Guru
Author: Intelligent Guru

इंटेलिजेंट डिजिटल न्यूज़ चैनल और सूचना प्रसारण मंत्रालय RNI रजिस्टर्ड है। हम आपको देश और दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों को सबसे पहले अपडेट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम सिर्फ सच और विश्वसनीय खबरें प्रसारित करते हैं।

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें