सिंगरौली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 30 किलो गांजा सहित एक कार किया बरामद

  • ऑपरेशन प्रहार  के तरह सिंगरौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • सिंगरौली जिले की चितरंगी पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार..
  • मादक पदार्थ गाजा लेकर चितरंगी जा रहे तीन गांजा तस्करों को  गिरफ्तार..
  • आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 30 किलो गांजा और एक कार  किया बरामद,  जिसकी 6 लाख रुपए बचाई जा रही बाजार मूल्य
  • वही स्विफ्ट कार की चार लाख रुपए बताई जा रही बाजार मूल्य
  • स्विफ्ट डिजायर बोनट सीट के अंदर छुपा कर गांजा लेकर जा रहे थे आरोपी
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को किया गिरफ्तार 
  • सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र का ममला
सिंगरौली. सिंगरौली जिले की चितरंगी पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ गाजा की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिनके कब्जे से करीब 30 किलो गजा सहित एक स्विफ्ट डिजायर जप्त की है. आरोपी स्विफ्ट कार की बोनस सीट के अंदर गांजा छुपा कर चितरंगी ले जा रहे थे.
दरअसल, सिंगरौली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन ने बताया कि मुखबिर से सूचना पर प्राप्त हुई कि स्विफ्ट डिजायर कार से नौडिहवा के रास्ते चितरंगी गांजा बेचने हेतु ला रहे है। तत्काल थाना प्रभारी चितरंगी द्वारा टीम गठीत कर बगदरा ढाबे के पास घेराबंदी कर स्विफ्ट डिजायर कार को रूकवाया गया । मुखबिर के बताये अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार में बैठे तीन लोगो से सूचना के बारे मे पूछताछ किया गया जो कोई सामग्री होना नही बताये एवं गाडी की डिग्गी भी खोलकर दिखाये जिसमे कोई सामग्री नही थी।
 जिसके बाद स्विफ्ट डिजायर कार की बारिकी से तलासी लेने पर स्विफ्ट डिजायर कार के बोनट ,सीट कवर के अन्दर, कार की सिलिंग के अन्दर से  कुल 30 नग पैकटो में गाजा बरामद हुआ। एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के अनुसार सुसंगत धाराओ में मौके की कार्यवाही पूर्ण किया जाकर वापसी पर आरोपीयों के विरूध्द  एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओ में 8,20(b) NDPS ACT  मे अपराध पंजीबध्द किया  गया ।  आरोपीगणो से पूछताछ मे कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त  हुई है  जिनकी तस्दीक की जा रही है । गिरफ्तार तीनो आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम
 शोभनाथ यादव पिता रामराज यादव उम्र 48 वर्ष निवासी भिलगौर थाना जिगना जिला मिर्जापुर (उ.प्र.) 02- रामअशीष पासी पिता रामकृपाल पासी उम्र 26 वर्ष निवासी चेहरा थाना जिगना  जिला मिर्जापुर (उ.प्र.) 03- अतुल कुमार सोनकर पिता  दिलीप कुमार सोनकर  उम्र 23 वर्ष निवासी निवासी चेहरा थाना जिगना जिला मिर्जापुर (उ.प्र.)।
*सराहनीय भूमिका – निरी. सुधेश तिवारी (प्रभारी थाना चितरंगी ), सउनि. मोहन पनाडिया , प्रआर. लक्ष्मीकान्त मिश्रा , राजी रावत ,आर. नन्दलाल यादव ,सुदर्शन चौहान ,भैयालाल यादव, आशीष पाल, सर्वदानन्द राय, वीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*
Intelligent Guru
Author: Intelligent Guru

इंटेलिजेंट डिजिटल न्यूज़ चैनल और सूचना प्रसारण मंत्रालय RNI रजिस्टर्ड है। हम आपको देश और दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों को सबसे पहले अपडेट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम सिर्फ सच और विश्वसनीय खबरें प्रसारित करते हैं।

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें