संगम नगरी प्रयागराज में आगामी महाकुंभ को लेकर जहां पुलिस द्वारा अलग-अलग जनपदों से आए पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दी जा रही है, वहीं महाकुंभ जनपद के परेड थाने से मेला एसएसपी राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में परेड थाने से लेकर महावीर मंदिर तक फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान पुलिस के जवानों को आने वाले श्रद्धालुओं के आने- जाने के मार्ग के बारे में जानकारी दी गई और उनसे कैसे व्यवहार करना है यह भी फ्लैग मार्च के दौरान उन्हें समझाया गया।
