मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का तूफानी दौरा: जबलपुर, रीवा और ग्वालियर में बिखेरे विकास के रंग

  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का तूफानी दौरा: जबलपुर, रीवा और ग्वालियर में बिखेरे विकास के रंग

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज पूरे जोश के साथ जबलपुर, रीवा और ग्वालियर के दौरे पर निकले। सुबह 10 बजे भोपाल से उड़ान भरकर 11:10 बजे जबलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बार एसोसिएशन चेंबर और मल्टीलेवल पार्किंग की नींव रखी। फिर, 11:40 बजे रीवा के लिए रवाना हो गए।

 

रीवा में दोपहर 12:30 बजे उन्होंने जिला अदालत भवन का शानदार उद्घाटन किया। दोपहर 3 बजे नवीन विश्राम भवन खोला और ‘माय रीवा सिटीजन एप’ लॉन्च कर लोगों से दिल खोलकर बात की। शाम 4:25 बजे ग्वालियर पहुंचकर उन्होंने 5:45 बजे माननीय उपराष्ट्रपति का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया।

 

शाम 6:15 बजे उपराष्ट्रपति के साथ वे राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां प्रोफेसरों, वैज्ञानिकों और छात्रों से खुलकर चर्चा की। रात 7:30 बजे मेला परिसर में आशीर्वाद समारोह में जमकर तालियां बटोरीं। रात 8:15 बजे उपराष्ट्रपति को विदा करने के बाद रात 9:15 बजे वे भोपाल लौटे।

इस दौरे में मुख्यमंत्री ने विकास की रफ्तार बढ़ाई, नए प्रोजेक्ट्स शुरू किए और जनता से सीधा जुड़ाव बनाया। उपराष्ट्रपति के साथ उनके कार्यक्रमों ने ग्वालियर में खास रंग जमाया। यह दौरा प्रदेश को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने का एक शानदार कदम है।

Intelligent Guru
Author: Intelligent Guru

इंटेलिजेंट डिजिटल न्यूज़ चैनल और सूचना प्रसारण मंत्रालय RNI रजिस्टर्ड है। हम आपको देश और दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों को सबसे पहले अपडेट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम सिर्फ सच और विश्वसनीय खबरें प्रसारित करते हैं।

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें