देश की राजधानी सहित एमपी के इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी बारिश

  • मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और गुजरात में भी कोहरा छाया रहा।

 

दिल्ली. शचेन्द्र दुबे/ देश की राजधानी दिल्ली सहित मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बीते 24 घंटे से गरज चमक के साथ बारिश हो रही है.जिस लोगों को कड़ाके की ठंड से सामना करना पड़ रहा है कई इलाके ऐसे हैं जहां सुबह से ही आज भी कोहरा छाया हुआ है मौसम विभाग में साफ कर दिया है कि आने वाले दो तीन दिनों तक मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में इसी तरह का मौसम बना रहेगा. प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदाबांदी होगी.

मध्य प्रदेश के सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, कटनी, शिवनी, मंडला, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, देवास, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, बेतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर,  मे कहीं हल्की बूंदाबादी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

मंदसौर नीमच गुना अशोक नगर शिवपुरी ग्वालियर दतिया भिंड मुरैना शिवपुर होशंगाबाद के जिलों में बादल छाए रहेंगे और इन इलाकों में रहने वाले लोगों को करने की ठंड का सामना करना पड़ेगा. हाल की बादल होने के कारण थोड़ी ठंड कम पड़ेगी . लेकिन मौसम साफ होते ही हाड कपाने वाली ठंड का इलाके में रहने वाले लोगों को सामना करना पड़ेगा.

Intelligent Guru
Author: Intelligent Guru

इंटेलिजेंट डिजिटल न्यूज़ चैनल और सूचना प्रसारण मंत्रालय RNI रजिस्टर्ड है। हम आपको देश और दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों को सबसे पहले अपडेट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम सिर्फ सच और विश्वसनीय खबरें प्रसारित करते हैं।

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें